आसाम में सरकारी योजनाओं के लिए २ संतान नीति लागू की जाएगी ! – मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा

गुहाटी (आसाम) – आसाम राज्य की ओर से चलाई जाने वाली, साथ ही जनता को आर्थिक सहायता करने के लिए लागू की गई योजनाओं का लाभ पाने के लिए अधिक से अधिक २ संतान होने की नीति लागू की जाएगी । इस नीति की कार्यवाही स्तर स्तर पर की जाएगी, ऐसी जानकारी मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने दी । केंद्र शासन की योजनाओं में यह नीति लागू नहीं होगी यह भी मुख्यमंत्री सरमा ने स्पष्ट किया । (जनहित के लिए यदि आसाम शासन यह कर सकता है, तो केंद्र सरकार को भी ऐसे नियमों पर कार्यवाही करनी चाहिए ! इसके साथ ही सभी राज्य सरकारों को यह नीति आरम्भ करना आवश्यक है । – संपादक)

सरमा ने कहा कि, पाठशाला और महाविद्यालयों में बिनामूल्य प्रवेश या प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत घरों के लिए इस नीति की कार्यवाही नहीं कर सकते; लेकिन राज्य शासन ने कोई गृह निर्माण योजना चालू की, तो उसके लिए २ संतान नीति पर कार्यवाही की जा सकती है ।