श्रीलंका की नौ सेना द्वारा ही भारतीय मछुआरों को मारने की अनेक घटनाएं अभी तक होने से भारतीय नौ सेना पर ऐसा आरोप करना अर्थात श्रीलंका का उल्टा चोर कोतवाल को डांटे समान है !
कोलंबो (श्रीलंका) – श्रीलंका के प्रसार माध्याम भारतीय नौ सेना की ओर से श्रीलंका के मछुआरों को मारने के वृत्त प्रसिद्ध किए गए हैं । इस पर श्रीलंका स्थित भारतीय उच्चायुक्त की ओर से स्पष्टीकरण देते हुए ‘यह झूठा वृत्त है, ऐसी कोई भी घटना नहीं हुई है’, ऐसा कहा गया है । श्रीलंका ने ‘इस विषय की जांच करने के बाद भारत से चर्चा की जाएगी’, ऐसा कहा है ।
India denies attack claim on #SriLankan fishermen by #Navy https://t.co/aoDDxQGGDb
— India TV (@indiatvnews) June 18, 2021
श्रीलंका के १३ मछुआरों के एक स्थानीय गुट ने दावा किया था कि, उनकी नौका ‘थुशान १’ और ‘थुशान २’ समुद्र में मछली पकडने के लिए गई थी । ४ जून के दिन डिएगो गार्सिया के अंतर्राष्ट्रीय क्षेत्र में भारतीय नौ सेना ने नौका के मछुआरों को मारा । इसके साथ ही उनसे नशीले पदार्थ मांगे ।