भारत में सूचना एवं प्रौद्योगिकी क्षेत्र के ३० लाख कर्मचारियों की नौकरियां जाने की संभावना ! – बैंक ऑफ अमेरिका

नई देहली – ‘बैंक ऑफ अमेरिका’ द्वारा संभावना व्यक्त की गर्इ है कि, सूचना एवं प्रौद्योगिकी (आईटी) उद्योगों में बढते स्वचालन (आॅटोमेशन) के कारण २०२२ तक भारत में ३० लाख कर्मचारियों की नौकरियां समाप्त होने की संभावना है । एक ब्योरे में यह बात सामने आई है कि इससे इन प्रतिष्ठानों की १०० अरब (७ लाख ३३ सहस्र करोड रुपये) वेतन राशि की बचत होगी ।

‘नैसकॉम’ के अनुसार, देशांतर्गत /घरेलू आईटी क्षेत्र में लगभग १ करोड ६० लाख लोग काम करते हैं । उनमें से ९० लाख कम-कौशल्य की सेवाओं के क्षेत्र तथा ‘बीपीओ’ सेवाओं में कार्यरत हैं ।