ऐसा है, तो केरल के हज यात्रियों को प्राधान्य सूची के लेकर उनको कोरोना का वैक्सीन देने के निर्णय को केरल सरकार रद्द करेगी क्या ?
रियाद (सौदी अरेबिया) – कोरोना की पृष्ठभूमि पर इस वर्ष भी हज यात्रा के लिए अन्य देशों के नागरिकों को मक्का में आने के लिए सौदी अरेबिया की ओर से प्रतिबंध लगाया गया है । इस वर्ष इस यात्रा के लिए सौदी अरेबिया के ही ६० सहस्र नागरिकों को उपस्थित रहने की अनुमति दी गई है । इसमें भी १८ से ६५ वर्ष के नागरिक ही जा सकते हैं । पिछले वर्ष तो केवल १ सहस्र लोगों को इस यात्रा में उपस्थित रहने की अनुमति दी गई थी । इस वर्ष हज यात्रा १७ से २२ जुलाई २०२१ को है । हज यात्रा के लिए विश्वभर से २० लाख मुसलमान मक्का आते हैं ।
#Hajj2021: Saudi Arabia limits pilgrims to 65,000, bans foreign travellers#Hajj #SaudiArabia #pilgrimage #COVID19 #Corona https://t.co/g93hzjf2BF
— DNA (@dna) June 12, 2021