मालदा (बंगाल) में बांग्लादेश सीमा पर चीनी जासूस गिरफ्तार

ऐसे जासूसों के विरुद्ध शीघ्र गति से अभियोग (केस) चला कर उन्हें कठोर दंड होनेके लिए सरकार को प्रयास करने चाहिए !

भारत में घुसपैठ का प्रयास कर रहे ३६ वर्षीय चीनी नागरिक हान जुनवेई

मालदा (बंगाल) – सीमा सुरक्षा बलों ने यहां बांग्लादेश सीमा से भारत में घुसपैठ का प्रयास कर रहे ३६ वर्षीय चीनी नागरिक हान जुनवेई को बंदी बनाया है । जांच में पता चला है कि हान जुनवेई एकचीनी जासूस है ।

उसके पास से चीनी पासपोर्ट,लैपटॉप, २ आईफोन, १ बांग्लादेशी सिम कार्ड,१ भारतीय सिम कार्ड, २ चीनी सिम कार्ड, २ पेन ड्राइव, ३ बैटरी, २ छोटी फ्लैशलाइट, २ एटीएम कार्ड,अमेरिकी डॉलर आदि वस्तुएं जब्त की गई हैं ।