तिरुपती (आंध्रप्रदेश) – भारत के मुख्य न्यायाधीश एन वी रमणा ने यहां के तिरुपति मंदिर जाकर भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन किए । उन्होंने भगवान वेंकटेश्वर की पूजा की एवं एकांत सेवा में भाग लिया इस समय, तिरुमाला तिरुपति देवस्थान मंडल के अध्यक्ष वाई वी सुब्बा रेड्डी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे ।
Chief Justice of India NV Ramana credits Lord Venkateswara for his successful career https://t.co/wTcSH07hNg
— India Legal (@indialegalmedia) June 11, 2021
मुख्य न्यायाधीश रमणा जब अपने परिवार के साथ मंदिर पहुंचे, तब मंदिर के प्रवेश द्वार पर पुरोहितों द्वारा मंत्रोच्चार के उद्घोष के साथ उनका स्वागत किया गया । मुख्य न्यायाधीश रमणा आंध्र प्रदेश से हैं तथा राज्य से चुने गए वे प्रथम मुख्य न्यायाधीश हैं ।