भटकल (कर्नाटक) में ६ वर्षों से अवैध रूप से रहनेवाली पाकिस्तानी महिला बंदी !

आधार कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड आदि कागजात मिले !

  • शत्रु राष्ट्र के नागरिक के ६ वर्ष से अवैध रूप से रहने की बात गुप्तचर एजेंसियों को कैसे पता नहीं चली ? क्या वे सो रहे थे ?
  • शत्रु राष्ट्र के नागरिक को भारत के अधिकारिक सरकारी कागजात किसने बनाकर दिए, यह बात जनता के सामने आनी चाहिए ! ऐसे देशद्रोहियों को सरकार ने फांसी पर लटकाना चाहिए, ऐसा ही देशभक्त नागरिकों को लगेगा !
प्रतिकात्मक छायाचित्र

भटकल (कर्नाटक) – कर्नाटक पुलिस ने ६ वर्ष से यहां अवैध रूप से रहनेवाली एक पाकिस्तानी महिला को बंदी बना लिया है । इस महिला का नाम खतिजा मेहरीन (आयु ३३ वर्ष ) है तथा इस महिला के पास भारत के आधार कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड एवं जन्म प्रमाण पत्र जैसे महत्वपूर्ण सरकारी कागजात भी पाए गए हैं ।पुलिस ने जानकारी दी है कि, उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है ।

खतीजा का विवाह भटकल निवासी मोइद्दीन  रुक्कुद्दिन  से २०१४ में दुबई में हुआ था ।उसके पश्चात वह ३ महीने के टूरिस्ट (पर्यटक ) वीजा (प्रवेश पत्र ) पर भारत आई थी तथा २०१५ से अवैध रूप से भटकल में रहने लगी । उसके ३ बच्चे भी हैं । इस अवधि में उसने नकली कागजातों के आधार पर उक्त कागजात बनवा लिए ।