आधार कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड आदि कागजात मिले !
|
भटकल (कर्नाटक) – कर्नाटक पुलिस ने ६ वर्ष से यहां अवैध रूप से रहनेवाली एक पाकिस्तानी महिला को बंदी बना लिया है । इस महिला का नाम खतिजा मेहरीन (आयु ३३ वर्ष ) है तथा इस महिला के पास भारत के आधार कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड एवं जन्म प्रमाण पत्र जैसे महत्वपूर्ण सरकारी कागजात भी पाए गए हैं ।पुलिस ने जानकारी दी है कि, उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है ।
Karnataka | A Pakistani citizen Khatija Mehrin arrested (9th June) by police. She was living illegally from 2015 in Navayata colony with Bhatkal origin husband and 3 children. She also has birth certificate, Aadhar card, ration card registered in Bhatkal: Bhatkal Police
— ANI (@ANI) June 10, 2021
खतीजा का विवाह भटकल निवासी मोइद्दीन रुक्कुद्दिन से २०१४ में दुबई में हुआ था ।उसके पश्चात वह ३ महीने के टूरिस्ट (पर्यटक ) वीजा (प्रवेश पत्र ) पर भारत आई थी तथा २०१५ से अवैध रूप से भटकल में रहने लगी । उसके ३ बच्चे भी हैं । इस अवधि में उसने नकली कागजातों के आधार पर उक्त कागजात बनवा लिए ।