भोपाल के मुगलकालीन ‘लालघाटी’ और ‘हलालपुरा’ के नाम बदलें ! – सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह की मांग

मूलत: ऐसे नामों में बदलाव की मांग क्यों करनी पडती है? हिन्दुओं को लगता है कि सरकार को स्वयं मुगलों द्वारा दिए गए नामों को बदल देना चाहिए !

बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर

भोपाल (मध्य प्रदेश) – भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने शहर के दो बस स्थानकों लालघाटी और हलालपुरा के नाम बदले की मांग की है । उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और नगर आयुक्त को पत्र लिखकर नाम बदलने के लिए कहा है । दोनों नाम अति आततायी अतीत के इतिहास से जुडे हैं , इसलिए उनके नाम बदले जाने चाहिए, साध्वी प्रज्ञा सिंह ने कहा।

इससे पहले राज्य के मिंटो हॉल, ईदगाह हिल्स, रायसेन जिले के अब्दुल्लागंज, गैरतगंज, बेगमगंज, होशंगाबाद के नाम बदलने की मांग की गई थी । ये सभी नाम मुगलकाल के हैं।