चीन से संपूर्ण विश्व को ७ लाख ३० सहस्र ३९५ अरब रुपये हानि भरपाई देने की मांग !
वॉशिंग्टन (अमेरिका) – चीन के वुहान स्थित प्रयोगशाला से ही कोरोना की उत्पत्ति होने के विषय में मैंने जो बताया था, वही सत्य साबित हो रहा है । अब प्रत्येक व्यक्ति यही बता रहा है । मेरे शत्रु भी अब यही बता रहे हैं कि ट्रम्प जो बता रहे थे वही सही था ।ऐसा वक्तव्य अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने किया है । इस महामारी के कारण होने वाली हानि के लिए चीन को अमेरिका सहित पूरे विश्व को ७ लाख ३० सहस्र ३९५ अरब रुपये देने चाहिए, ऐसी मांग भी ट्रम्प ने की है ।
"Now everyone, even so-called "enemy", are beginning to say that President Trump was right about China virus coming from Wuhan Lab. China should pay 10 trillion dollars to US & world for death & destruction they have caused," reads the statement from former US President Trump pic.twitter.com/dA7TruJh0w
— ANI (@ANI) June 4, 2021
पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा पर ट्रम्प ने टिप्पणी करते हुए कहा कि बराक ओबामा प्रशासन ने मूर्खता कर वुहान प्रयोगशाला के लिए आर्थिक सहायता दी थी । मुझे जब इसकी जानकारी मिली, तभी मैंने निर्णय लिया कि अब चीन को आर्थिक सहायता नहीं करेंगे । इस निर्णय का अभी के अमेरिकी राष्ट्रपति के स्वास्थ्य सलाहकार और ‘युनाइटेड स्टेट्स नेशनल इन्स्टीट्यूट ऑफ एलर्जी एंड इन्फेक्शियस डिसीजे़ज़’ के संचालक डॉ. एंथनी फाऊची ने विरोध किया था ।