कोरोना के प्रति जागरूकता निर्माण करने का कार्य कर रही नर्स को ईसाई धर्म का प्रचार करते हुए स्थानीय लोगों ने पकडा !

ऐसे लोगों को सेवा से हटा कर कारागृह में डाल देना चाहिए ! यह ध्यान में रखें कि, हिंदू सहिष्णु हैं, इसलिए उनका गलत लाभ उठाने के इन प्रयासों के विषय में तथाकथित निधर्मीवादी अपना मुंह नहीं खोलते !

रतलाम (मध्य प्रदेश) – रतलाम के बाजाला, इस आदिवासी बहुल क्षेत्र में कोरोना जागरूकता दल की एक नर्स, लोगों को आहार की जानकारी देने के उद्देश्य से ईसाई धर्म का प्रसार करने वाली पुस्तिका बांटते हुई पाई गई । स्थानीय लोगों ने पुस्तिका बांटती नर्सें को पकडा तथा पुलिस एवं प्रशासन को उसकी सूचना दी । नर्स का नाम संध्या तिवारी है । (हिन्दुओं को धर्मांतरित करने के उपरांत ईसाई मिशनरी उनका मूल नाम नहीं परिवर्तित करते, जिससे हिन्दुओं के लिए यह समझना सुलभ न हो कि वह व्यक्ति धर्मांतरित है ; उसी प्रकार ऐसे व्यक्ति बिना किसी बाधा के ईसाई धर्म के प्रसार का कार्य जारी रख सकते हैं ! – संपादक) । पुलिस उसकी जांच कर रही हैं ।