बिना वास्तविकता जाने निरपराधियों को इस प्रकार पीटने वालों के विरुद्ध अपराध का प्रकरण प्रविष्ट कर उन्हें कारागृह में डाल देना चाहिए !
सूरजपुर ( छत्तीसगढ ) – राज्य में यातायात बंदी के दौरान, औषधि लाने के लिए बाहर निकले एक युवक के कान पर थप्पड मारने वाले तथा उस युवक का मोबाइल फोन रास्ते पर पटकने वाले सूरजपुर के जिलाधिकारी रणवीर शर्मा को उनके पद से हटा दिया गया है । घटना का वीडियो सामाजिक माध्यमों पर प्रसारित होने के उपरांत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शर्मा के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए ।
मुख्यमंत्री बघेल ने एक ट्वीट में कहा, ‘सामाजिक माध्यमों पर सूरजपुर के जिलाधिकारी रणवीर शर्मा द्वारा एक युवक के साथ किए दुर्व्यवहार का प्रकरण मेरे सामने आया है ।’ यह अत्यंत दुखद एवं निंदनीय है । छत्तीसगढ में इस प्रकार का कृत्य कभी सहन नहीं किया जाएगा । किसी भी अधिकारी के शासकीय जीवन में इस प्रकार का आचरण सहन नहीं किया जाएगा । मैं इस घटना से स्तब्ध हुआ हूं । मैं उस युवक एवं उसके परिवार के लिए खेद व्यक्त करता हूं ।