भोपाल – “गोमूत्र का अर्क पीने के कारण फेफडों से (विषाणु का) संक्रमण दूर हो जाता है । मैं प्रतिदिन गोमूत्र का अर्क पीती हूं । इसलिए, मुझे कोरोना नहीं हुआ । अतः, सभी को देसी गाय रखनी चाहिए तथा गोमूत्र पीना चाहिए”, ऐसा मत भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने व्यक्त किया । यहां के डॉ. हेडगेवार चिकित्सालय में वो ऑक्सीजन कॉन्सेन्ट्रेटर भेंट देने आई थी । उन्होंने उस समय यह मत व्यक्त किया ।