बिहार में भी यातायात बंदी घोषित !

नई दिल्ली – देश में कोरोना का बढता कहर देखते हुए सर्वोच न्यायालय एवं कोविड टास्ट फोर्स ने देश में राष्ट्रीय यातायात बंदी लगाने का परामर्ष दिया है । इस पृष्ठभूमि को ध्यान में रखते हुए अब बिहार में यातायात बंदी की घोषणा की है । इसके पूर्व, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, झारखंड, महाराष्ट्र, गोवा एवं कर्नाटक, इन राज्यों में यातायात बंदी की घोषणा की गई है ।

देश के ६७.५ प्रति शत लोगों द्वारा यातायात बंदी की मांग ! 

‘कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स’ ने एक सर्वेक्षण किया है । उसमें, ६७.५ प्रति शत नागरिकों द्वारा गत वर्ष के समान ही अब भी देश में परिवहन बंदी लगाने की मांग की है, ऐसे बताया गया है । देश में कोरोना के कारण स्थिति नियंत्रण के बाहर गयी है, ऐसा ७८.२ प्रति शत नागरिकों का कहना है ।