हरिद्वार (उत्तराखंड) – उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड के विभक्त होने के बाद, हरिद्वार में ‘हरकी पौडी’ के परिसर के क्षेत्र में कोई मुसलमान भूमि खरीद नहीं सकता है, ऐसा कानून पारित किया गया था; परंतु वर्तमान में मुसलमानों ने इस क्षेत्र पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर लिया है । साधु-संतों की भूमि छीनने का प्रयास किया जा रहा है । उसके लिए एक टोली कार्यरत है । पुराना अखाडे के स्वामी अवधेशानंदजी ने कहा, ‘इस विषय में गंभीरता से प्रयास करने की आवश्यकता है ।’ हिन्दू जनजागृति समिति के मध्य प्रदेश एवं राजस्थान राज्य के समन्वयक, श्री. आनंद जाखोटिया एवं श्री. राजेश उमरानी ने हिन्दू राष्ट्र संपर्क अभियान के अंतर्गत स्वामीजी से भेंट की थी । इस समय वे बात कर रहे थे ।
स्वामीजी ने आगे कहा, ‘‘आप अच्छा कार्य कर रहे हैं । हम आपके केंद्र पर अवश्य आएंगे ।’’
स्वामीजी ने आगे कहा, ‘यदि पालघर में हुई साधुओं की हत्या के प्रकरण में आज पूरा साधु समुदाय एक साथ हो जाता, तो षड्यंत्र रचनेवालों को उचित उत्तर मिल जाता; परंतु ऐसे विषयों में न तो साधुओं की, न ही सामान्य हिन्दुओं की सहायता मिलती है ! साधुओं के लिए एक साधु जैसा जीवन यापन करना कठिन हो गया है ।’