गुजरात में सामूहिक नमाज पठन रोकने गए पुलिसवालों पर धर्मांधों का आक्रमण !

  • पुलिस चौकी और पुलिस थाने पर आक्रमण

  • दुपहिया, चार पहिया वाहन जलाए

  • एक पुलिस घायल

  • भाजपा शासित राज्यों में ऐसी घटनाएं होना हिंदुओं को अपेक्षित नहीं ! पुलिसवालों की धर्मांधों पर धाक होनी चाहिए !
  • कोरोना के काल में ऐसे आक्रमण करने वालों को दोहरी सजा देनी चाहिए !
(सौजन्य: divyabhaskar.co.in)

कर्णावती (गुजरात) – राज्य के कपडवंज में लायंस क्लब के पास की अल मस्जिद में कोरोना के समय लगाए नियमों का उल्लंघन होने से सामूहिक नमाज पठन रोकने के लिए गए पुलिसवालों पर धर्मांधों ने आक्रमण किया । इसके बाद धर्मांधों की भीड ने कुंडव पूलिस चौकी और टाउन पुलिस थाने पर भी आक्रमण किया ।

यहां १ चार पहिया वाहन और दो दुपहिया वाहन भी जलाए । इस समय पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोडे; लेकिन परिस्थिति में कोई बदलाव न होने से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाकर स्थिति पर नियंत्रण किया गया । इस हिंसाचार में एक पुलिस वाला घायल हुआ । इस घटना के संबंध में पुलिस ने प्रसार माध्यमों को कोई भी जानकारी नहीं दी । पिछले वर्ष भी कोरोना के समय देश में अलग-अलग स्थानों पर इसी प्रकार से धर्मांधों ने पुलिस पर आक्रमण किए थे ।