धर्मजागृति हेतु प्रयासरत भाग्यनगर (तेलंगाना) के पू. अनिलकुमार जोशी महाराजजी से सद़्गुरु डॉ. पिंगळेजी ने की भेंट!

पू. अनिलकुमार जोशीमहाराजजी को सनातन का ग्रंथ भेंट देते सद़्गुरु डॉ. पिंगळेजी

     हरिद्वार (उत्तराखंड) – यहां के कुंभमेले में हिन्‍दू राष्‍ट्र स्‍थापित करने के लिए जनजागृति होने हेतु हिन्‍दू जनजागृति समिति तथा सनातन संस्‍था की ओर सेे ‘संत संपर्क’ अभियान चलाया जा रहा है । इसके अंतर्गत धर्मजागृति हेतु प्रयासरत भाग्‍यनगर (तेलंगाना) के ‘श्री निखिल चेतना केंद्र’ के मार्गदर्शक पू. अनिलकुमार जोशीमहाराज से हिन्‍द़ू जनजागृति समिति के राष्‍ट्रीय मार्गदर्शक सद्‍गुरु डॉ. चारुदत्त पिंगळेजी ने भेंट की । इस अवसर पर सनातन संस्‍था के राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता श्री. चेतन राजहंस भी उपस्थित थे । इस अवसर पर महाराज ने उनके आश्रम मेें समिति के धर्मसेवकों को आमंत्रित किया ।

     पू. अनिलकुमार जोशी महाराज तेलंगाना में धर्मपरिवर्तन रोकना, धर्मजागृति के विषय में उपक्रम आयोजित करना आदि कार्य कर रहे हैं । उन्‍होंने कुंभमेले में सेवा हेतु आए सभी साधकों की २ दिन के लिए महाप्रसाद की व्यवस्था की । विशेषरूप से पू. जोशीमहाराज के बंधू श्री. उदय जोशी ने महाप्रसाद के समय स्वयं उपस्थित रहकर साधकों की अपनेपन से पूछताछ की । इस अवसर पर श्री. चेतन राजहंस ने पू. जोशी महाराज को सनातन संस्था के गोवा के आश्रम में आने के लिए आमंत्रित किया ।