रावलपिंडी (पाकिस्तान) में हिंदुओं के मंदिर में धर्मांधों ने की तोडफोड !

बांग्लादेश के पश्चात अब पाकिस्तान में हिंदुओं के मंदिरों पर आक्रमण ! इस विषय में क्या भारत सरकार कभी सक्रिय होकर ऐसी घटनाओं को रोकने हेतु प्रयास करेगी ?

इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – पाकिस्तान में स्थित रावलपिंडी नगर में १०० वर्ष पुराने मंदिर पर १० से १५ धर्मांधों ने आक्रमण किया । इस मंदिर के जीर्णोद्धार का कार्य चालू रहते में यह आक्रमण किया गया । उन्होंने मंदिर के उपर की मंजिल का द्वार तथा सीढियां तोड दी । इस घटना का परिवाद इवैक्यूई ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड के (ईटीपीबी के) उत्तर प्रांत के सुरक्षा अधिकारी सैयद रजा अब्बास जैदी ने पुलिस थाने में किया है । मंदिर के प्रशासक ओम प्रकाश ने कहा कि, ‘मंदिर तथा मेरे घर के बाहर पुलिस द्वारा सुरक्षापूर्ति की गई है ।’

जैदी ने कहा कि, ‘इस मंदिर पर अतिक्रमण किया गया था, जिसे हमने ४ दिन पूर्व हटाया था । अब तक इस मंदिर में मूर्ति नहीं रखी गई थी, तथा कोई भी धार्मिक कृति नहीं की जाती थी ।‘