तहसीलदार ने भ्रष्ट कमाई छुपाने के लिए जलाए १५ से २० लाख के नोट !

राजस्थान में चौंकाने वाली घटना !

एक तहसीलदार के पास लाखों रुपयों के नोट मिलते हैं, इससे स्पष्ट होता है कि, प्रशासन बडे पैमाने पर भ्रष्टाचार में लिप्त है । प्रशासन को लगा भ्रष्टाचार का कीडा नष्ट करने के लिए ऐसे भ्रष्ट अधिकारी और कर्मचारियों पर कार्यवाही होनी आवश्यक !


सिरोही (राजस्थान) – यहां के पिंडवाडा तहसील में भूमि अभिलेख निरीक्षक परतब सिंह को १ लाख रुपए की घूस लेते हुए रिश्वत निवारण विभाग द्वारा रंगे हाथों पकडा गया।। इस मामले में तहसीलदार कल्पेश कुमार जैन को हिरासत में लेने के लिए रिश्वत निवारण विभाग का दल उनके घर पहुंचा तो उन्होने स्वयं को घर में बंद कर लिया और १५ से २० लाख रुपए के नोट स्टोव पर जला दिए । एक ठेकेदार द्वारा सरकारी ठेका देने के नाम पर कल्पेश जैन ने घूस मांगने का खुलासा उन्हीं के कार्यालय में काम करने वाले परबत सिंह ने करने की जानकारी रिश्वत निवारण विभाग के महासंचालक बी.एल. सोनी को दी ।