पुलिस द्वारा परिवाद प्रविष्ट करना अस्वीकार !
पाकिस्तान में असुरक्षित हिन्दू ! विश्व में यहूदियों के विरुद्ध कहीं भी कोई घटना होती है, इजरायल उनके पीछे प्रभावशाली पद्धति से खडा रहता है; परंतु हिन्दुओं के पीछे कोई भी नहीं खडा होता, यह कष्टप्रद है ! पाकिस्तान में हिन्दुओं की सहायता के लिए भारत सरकार कब कदम उठाएगी ?
हैदराबाद (पाकिस्तान) – यहां धर्मांधों द्वारा एक १३ वर्षीय हिन्दू लडकी का अपहरण कर उसका धर्मांतरण किया गया । ‘हिन्दू मेंबर नेशनल एसेंबली’ के रमेश कुमार वंखवाणी ने यह सूचना दी । लडकी के पिता ने पुलिस में उसके अपहरण की रिपोर्ट करने का प्रयास किया, परंतु पुलिस ने उन्हें भगा दिया । इसके पश्चात, पिता ने हिन्दू नेताओं की सहायता से पुलिस थाने में अपराध प्रविष्ट किया । विगत कुछ दिनों में ३ हिन्दू लडकियों के अपहरण की घटनाएं हो चुकी हैं ।