पिछले कुछ महीने से उत्तर प्रदेश में विभिन्न कारणों से अनेक साधुओं की हत्याएं हुई हैं । यह राज्य में कानून और व्यवस्था की दयनीय स्थिति को दर्शाता है । भाजपा राज्य में हिन्दुओं को बार-बार ऐसी घटनाओं की अपेक्षा नहीं है ।
बदायूं – यहां के मिहौना गांव में एक साधु की निर्मम हत्या करके उनका अर्धनग्न शरीर सडक के किनारे फेंक दिया गया । साधु का मुंह कुचला हुआ था एवं उनके शव को जलाने का भी प्रयास किया गया है । यहां कुछ लोगों ने बताया कि इस साधु को दो दिन पूर्व एक युवक के घर में देखा गया था । साधु का शव मिलने के उपरांत युवक लापता है । साधु का नाम रामचंद्र है और वह लडका इस्लामनगर के सोहरा गांव का निवासी है ।