केरल में भाजपा उम्मीदवार आक्रमण में घायल

माकपा के कार्यकर्ताओं के आक्रमण करने का भाजपा का आरोप

जब तक केरल में कम्युनिस्ट पार्टी की सरकार सत्ता में है, ऐसे हमले जारी रहेंगे । इसे ध्यान में रखते हुए, हिंदुओं से उम्मीद की जाती है कि वे मतपेटियों के माध्यम से कम्युनिस्ट सरकार को अपना स्थान दिखा दें ।

अंबलप्पुझा (केरल) – भाजपा उम्मीदवार अनूप एंटनी पर यहां राज्य विधानसभा चुनावों में हमला हुआ ।

भाजपा ने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं पर हमले के पीछे होने का आरोप लगाया है, जबकि माकपा ने आरोपों से इन्कार किया है ।