भाजपा शासित राज्यों में, उनकी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं की हत्याएं हों, ऐसी अपेक्षा नहीं है ! हिन्दुओं को लगता है, कि केंद्र तथा भाजपा शासित राज्य सरकारों को देश के सभी हिन्दुओं की रक्षा होने के लिए विशेष प्रयास करने चाहिए !
गुवाहाटी (असम) – मध्य प्रदेश के रीवा तथा असम के तिनसुकिया में दो भाजपा कार्यकर्ता मारे गए हैं । रीवा में भाजपा के ग्राम संयोजक सुरेंद्र तिवारी तथा तिनसुकिया जनपद के पार्टी बूथ अध्यक्ष देवानंद गोगोई की हत्या कर दी गई । गोगोई को उनके घर के बाहर धारदार शस्त्र से पेट में गोद कर हत्या की गई । इस प्रकरण में जयचंद्र गोगोई को बंदी बनाया गया है । वह उसी गांव में रहता है ।
Assam BJP booth president stabbed to death ahead of polls; CM Sonowal assures action https://t.co/PKAdyZwdFZ
— Republic (@republic) March 13, 2021
शिवरात्रि के दिन मंदिर जा रहे थे बीजेपी नेता, अपराधियों ने बीच सड़क पर धारदार हथियार से गला रेत दिया https://t.co/D2ohBr22zW via @NavbharatTimes
— NBT Hindi News (@NavbharatTimes) March 12, 2021
मध्य प्रदेश के नौढिया गांव में छ: गुंडों ने धारदार शस्त्र से आक्रमण कर भाजपा के ग्राम संयोजक सुरेंद्र तिवारी की हत्या कर दी । पुलिस उनकी खोज कर रही है ।