हिन्दू राष्ट्र-स्थापित करने हेतु हिन्दुआें का प्रभावी संगठन आवश्यक ! – पू. नीलेश सिंगबाळ

हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा के पश्‍चात धर्मप्रेमियों की ‘ऑनलाइन’ बैठक

वाराणसी – ‘‘हिन्दू राष्ट्र’ स्थापित करने हेतु केवल जागृति नहीं, साधना से आध्यात्मिक बल प्राप्त कर हिन्दुआें का प्रभावी संगठन करना होगा । पांडव संख्या में अल्प थे; परंतु उनके पीछे साक्षात भगवान श्रीकृष्ण थे इसलिए उनकी विजय हुई । उसी प्रकार हमें भी ईश्‍वरीय अधिष्ठान रखकर धर्मकार्य करने की आवश्यकता है ।’’ हिन्दू जनजागृति समिति के पूर्वोत्तर भारत मार्गदर्शक पू. नीलेश सिंगबाळजी ने ऐसा मार्गदर्शन किया ।
हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से २१ फरवरी को ‘ऑनलाइन’ हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा का आयोजन किया गया । इस सभा के पश्‍चात हाल ही में उत्तर प्रदेश, बिहार एवं ओडीशा राज्यों के धर्मप्रेमियों की ‘ऑनलाइन’ बैठक आयोजित की गई । इसमें वे मार्गदर्शन कर रहे थे । आरंभ में समिति के उत्तर प्रदेश एवं बिहार राज्य समन्वयक श्री. विश्‍वनाथ कुलकर्णी ने समिति के सफल धर्मकार्य की जानकारी दी । समिति के प्रमुख उपक्रमों की जानकारी श्री. राजन केशरी ने दी । इस अवसर पर सभी धर्मप्रेमियों ने ‘हिन्दू राष्ट्र’ की स्थापना के कार्य में सहभागी होने का निश्‍चय किया । बैठक के पश्‍चात उपस्थित धर्मप्रेमियों ने धर्मशिक्षावर्ग की मांग की । इस बैठक में १०३ धर्मप्रेमियों ने सहभाग लिया ।

क्षणिकाएं :

१. धर्मप्रेमियों की एक साप्ताहिक बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया गया ।

२. इस समय ‘हिन्दू राष्ट्र के लिए क्या करना चाहिए ?’ इस विषय में उपस्थित धर्मप्रेमियों ने स्वयं रुचि लेते हुए पूछा ।

३. धर्मप्रेमियों ने कहा कि ऐसी सभा पुनः पुनः होनी चाहिए ।

पू. नीलेश सिंगबाळजी