अलवर (राजस्थान) – पति के विरोध में शिकायत करने के लिए पुलिस थाने में जाने पर पुलिस उपनिरीक्षक भरत सिंह ने अपने रहने के कमरे में उसके एक साथी के द्वारा ३ दिन बलात्कार करने का आरोप महिला ने लगाया है । इस कारण उसे हिरासत में लेकर पुलिस विभाग से पदच्युत किया गया है । इसके अतिरिक्त अन्य ४ पुलिसवालों पर भी कार्यवाही की गई है ।
Rajasthan: A police sub-inspector allegedly raped a woman for three days in Alwar's Kherli Police Station where she had gone to file a complaint in a matter involving dowry. "The accused sub-inspector has been arrested," says Jaipur Range IG Hawasing Ghumaria. pic.twitter.com/Ja8jCG2Owu
— ANI (@ANI) March 8, 2021
पुलिस थाना परिसर में इस उपनिरीक्षक का कमरा है । वहां उस महिला का बलात्कार किया गया था ।
वर्ष २०१८ में इस महिला ने उसके पति के विरोध में दहेज मांगने और प्रताडित करने का गुनाह प्रविष्ट किया था । इसे बाद में सुलझा लिया गया; लेकिन अब उसका पति उससे तलाक लेना चाहता था,जो उसे मंजूर नहीं था।