इस घटना से यह ध्यान में आता है कि लडकियों तथा महिलाओं के यौन शोषण को लेकर जनता एवं पीडित परिवारों में कितना आक्रोश है । यद्यपि कानून को अपने हाथों में लेकर युवक को मार डालना अनुचित है, सरकार, पुलिस तथा प्रशासन ऐसी घटनाएं रोकने में निष्क्रिय हैं; इसलिए लोगों को कानून अपने हाथ में लेना पड रहा है । अब इस पर विचार करने की आवश्यकता है !
छतरपुर (मध्य प्रदेश) – यहां के खांदिया गांव में एक अल्पवयीन लडकी के साथ छेडछाड करने पर लडकी की मां एवं चाचा ने उस युवक की पिटाई की । उसके पश्चात उस आरोपी युवक की मृत्यु हो गई । आरोपी की पहचान हेतराम कुशवाहा के रूप में हुई है । उसने घर में घुसकर लडकी के साथ छेडछाड की थी । इस प्रकरण में लडकी की मां एवं चाचा दोनों को बंदी बनाया गया है ।