सिख युवक से विवाह करने वाली मुसलमान युवती को ससुराल से भगाकर ले जाने का उसके परिवार के सदस्यों का प्रयास

पुलिस की ओर से अपहरण का गुनाह प्रविष्ट

हिंदू युवती के मुसलमान से विवाह करने के बाद उसका विरोध होने पर हिंदूओं को उपदेशों का डोज पिलाने वाले कट्टरपंथी इस वृत्त के मामलें में मौन रखते हैं, यह ध्यान दें !

फतेहगड साहिब (पंजाब) – यहां के मंडी गोबिंदगड में एक सिख युवक से विवाह करने वाली जम्मू-काश्मीर की मुसलमान युवती को उसके रिश्तेदारों ने इस युवक के घर से भगाकर ले जाने का प्रयास किया । पुलिस ने उनकी गाडी का पीछा कर उनको अपहरण के गुनाह में हिरासत में लिया है ।

सिख युवक हरमन सिंह द्वारा दी जानकारी के अनुसार उसके घर में कुछ दिनों के लिए जम्मू-काश्मीर से एक परिवार रहने आया था । उसमें असिमा बानो से उसका प्रेम हो गया । उसने १२ फरवरी को गुरूद्वारे में जाकर उससे विवाह कर लिया । उस समय युवती के परिजनों ने किसी भी प्रकार का विरोध नहीं किया । इसके बाद वह घर में रहने लगी । कुछ दिनों बाद उसके परिजन वापस काश्मीर चले गए । २८ फरवरी को हरमन सिंह चंडीगड गया था तब उसे फोन पर बताया गया कि, इस युवती के परिजन घर पर आए हैं और उसे एक गाडी में लेकर जा रहे हैं । यह पता चलते ही हरमन सिंह ने पुलिस को इसकी जानकारी देने पर उन्होंने गाडी का पीछा कर परिजनों को रोका और अपहरण का मामला प्रविेष्ट कर उन्हें हिरासत में लिया ।