- आरोपीयों पर जलद गती से मुकदमा चलाकर उनको कङ्गोर सजा न होने के कारण ऐसी घटनाएं हो रही हैं, यह भारत के लिए लज्जास्पद !
- कांग्रेस के राज्य में कानून और सुव्यवस्था तार तार
हनुमानगड (राजस्थान) – यहां बलात्कार के आरोप में हिरासत में लिए गया आरोपी जमानत पर छूटने के बाद उसने पीडिता के उपर केरासीन तेल डालकर उसे जलाया । इसमें पीडिता ९० प्रतिशत जल गई है । उसे बीकानेर के सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया है ।