एक नाबालिग युवक द्वारा बलात्कार का प्रयास विफल होने पर युवती की हत्या !

पोर्न फिल्म देखने के बाद युवती के साथ बलात्कार करने का प्रयास करने की युवक द्वारा स्वीकृति !

  • केंद्र सरकार द्वारा पोर्न फिल्मों पर प्रतिबंध लगाने के बाद भी यदि उन्हें देखा जा सकता है, तो सरकार का प्रतिबंध लगाना निष्फल है, यह सिद्ध होता है !

  • यह अब तक के सभी दलों के शासनकर्ताओं द्वारा लोगों को साधना न सिखाने का परिणाम है !

अलीगढ (उत्तर प्रदेश) – पुलिस ने यहां एक १४ वर्ष की युवती से बलात्कार का प्रयास करने के आरोप में एक १७ वर्ष के युवक को गिरफ्तार किया है । उसने खेत में उसकी ओढनी से गला घोंटकर हत्या कर दी । युवक ने पुलिस को बताया कि उसने मोबाइल फोन पर एक पोर्न फिल्म देखने के बाद युवती के साथ बलात्कार करने का प्रयास किया था ।