‘अमेजान प्राईम’ की ओर से बिना शर्त क्षमायाचना !

‘तांडव’ वेब सिरीज के माध्यम से हिंदूओं के देवताओं का अपमान करने का मामला

  • हिंदूओं के संघठित विरोध का परिणाम !
  • अमेजान प्राईम और अन्य ओटीटी प्लेटफार्म की ओर से निरंतरता से हिंदूओं के देवताओं का अपमान करने वाली वेब सिरीज प्रसारित होने से केवल क्षमा मांगने पर उन्हें छोडना नहीं चाहिए । ऐसों को सजा होने के लिए ही प्रयास होने चाहिए, तभी उन पर दबाव बनेगा !

नई दिल्ली – ‘तांडव’ इस वेब सिरीज के माध्यम से हिंदूओं के देवताओं का अपमान करने के मामले में यह वेब सिरीज प्रसारित करने वाले ‘अमेजान प्राईम’ इस ओटीटी प्लेटफार्म ने बिना शर्त क्षमायाचना की है । इससे पहले अपमान करने का प्रसंग हटाने की जानकारी दी । इस वेब सिरीज के विरोध में गुनाह प्रविष्ट कर उस पर मुकदमा भी चल रहा है ।

अमेजान प्राईम ने क्षमा मांगते हुए कहा कि, हमारी काल्पनिक वेब सिरीज ‘ताडव’ में कुछ दृष्य लोगों को आपत्तिजनक लगे । हम किसी की भी भावनाएं नहीं दुखाना चाहते थे । इस विषय में हमें एहसास कराने पर हमने वह दृष्य निकाल दिए या संकलित किए हैं । हम अपने दर्शकों के श्रद्धा स्थान का सम्मान करते हैं और जिनकी भावनाओं को दुख पहुंचा है ,उनसे बिना शर्त क्षमायाचना करते हैं ।