नई रेल अथवा बस की अनुमति नहीं !
देहरादून (उत्तराखंड) – उत्तराखंड सरकार के मंत्रीमंडल ने १ अप्रैल से ३० अप्रैल की कालावधि में हरिद्वार कुंभमेला मनाने के लिए स्वीकृति दे दी है । कोरोना के संकट को देखते हुए सरकार द्वारा यह कालावधि निश्चित की गई है । वर्तमान में मेला क्षेत्र में होटल, आश्रम एवं अखाडे में साढे पांच लक्ष लोग रहने की क्षमता है । उसी प्रकार रात्र्ाि निवास के लिए केंद्र बनाए गए हैं । यहां १८ सहस्र लोग रह सकेंगे । कुंभमेले की कालावधि में अन्य राज्यों से कोई नई रेल अथवा बस आरंभ नहीं की जाएगी, सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया है ।