कोरोना वैक्सीन बनाने वाले भारतीय प्रतिष्ठानों पर चीन का साइबर हमला ! – सिंगापुर की साइबर गुप्तचर एजेंसी का दावा

यदि यह दावा सच है, तो यह दर्शाता है कि चीन ने भारत पर एक अलग तरीके से आक्रमण करने का षडयंत्र रचा है, भले ही उसने वास्तविक नियंत्रण रेखा से हटना स्वीकार किया हो ! ऐसे चीन को जबरदस्त झटका देने के अलावा कोई विकल्प नहीं है !

नई दिल्ली : गुप्तचर वृत्त के आधार पर, चीनी साइबर हैकरों ने मुंबई की बिजली आपूर्ति को बाधित करने के अलावा अब हैकर्स के एक समूह ने कोरोना वैक्सीन बनानेवाले दो भारतीय प्रतिष्ठानों पर साइबर आक्रमण किया है । यह आक्रमण कुछ सप्ताह पहले हुआ था । चीनी कंपनी ‘स्टोन पांडा’ ने भारतीय कंपनियों ‘सिरम’ और ‘भारत बायोटेक’ के आई.टी. सिस्टम में त्रुटियां खोजकर आक्रमण प्रारंभ किया । साइबर गुप्तचर एजेंसी, सिंगापुर के ‘सायफार्मा’ ने ऐसा दावा किया है । आक्रमण के संबंध में ‘सीरम’ और ‘भारत बायोटेक’ ने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है ।