लक्ष्मणपुरी (उत्तर प्रदेश) में अवैध संबंध के संदेह पर भर रस्ते पति द्वारा पत्नी की हत्या

वहां उपस्थित लोगों द्वारा सहायता करने की बजाय मोबाईल पर घटना का वीडियो बनाने का प्रयास

  • समाज की संवेदनशीलता नष्ट होने का ये द्योतक है । स्वतंत्रता के ७४ वर्षों में अभीतक के शासनकर्ताओं ने ‘ऐसी घटना में एक दूसरे को सहायता करनी चाहिए’, यह न सिखाने का यह परिणाम है !
  • भररस्ते में दिन के समय ऐसी घटना होना, इससे उत्तर प्रदेश की कानून और सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति कितनी दयनीय है, यह ध्यान में आता है !

लक्ष्मणपुरी (उत्तर प्रदेश) – यहां के मडियांव परिसर के प्रीती नगर में पति रफीक ने पत्नी अफसाना को चाकू मारा । वह रस्ते पर खून से लथपथ होकर गिरी थी । वहां उपस्थित लोगों ने मोबाईल पर उसका वीडियो बनाया; लेकिन उसकी सहायता के लिए कोई भी आगे नहीं आया । घटना स्थल पर पहुंची पुलिस उसे तुरंत अस्पताल ले गई ,जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित किया । पुलिस ने रफीक को हिरासत में लिया है ।

रफीक को अफसाना के अवैध संबंध होने का संदेह था । उसने उसे अनेक बार समझाकर बताया था । उसे ‘गांव जाएंगे’, ऐसा भी बताया; लेकिन उसने कुछ नहीं सुना । तलाक भी नहीं दे रही थी । ‘ऐसे ही तडप कर मरोगे’, ‘ऐसा उसने कहा था’, ऐसा रफीक ने पुलिस को बताया ।