झारखंड में गत ११ महीनों में १ सहस्र ६५७ बलात्कार ४०० से अधिक अवयस्‍क लडकियां

ऐसे बलात्‍कारियों को तत्काल फांसी पर लटकाना चाहिए, तब ही इस प्रकार के अपराधों पर कुछ मात्रा में रोक लगेगी । उसी प्रकार जनता को धर्मशिक्षा देकर शिक्षित करना और महिलाआें को स्वरक्‍षा के पाठ पढाना ही काल की आवश्यकता है !

     रांची – झारखंड में गत ११ महीनों में कुल १ सहस्र ६५७ महिलाआें पर बलात्कार हुए हैं । इनमें ४०० से अधिक अवयस्क लडकियां और ६०० से अधिक वनवासी महिलाआें का समावेश है । अधिकांश घटनाएं संचार बंदी के समय घटी हैं । विपक्ष ने आरोप लगाया है कि राज्य के बलात्कार रोकने में हेमंत सोरेन सरकार असफल सिद्ध हुई है । राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने मुख्यमंत्‍री को राजभवन में बुलाकर ऐसी घटनाआें को रोकने के लिए कठोर कदम उठाने हेतु कहा है । दुमका में पत्रकार परिषद में मुख्यमंत्री सोरेन ने कहा कि ‘‘कोरोना काल के कारण लोगों में मानसिक विकार प्रबल हो गया है तथा बलात्कार की घटनाआें में वृद्धि हुई है ।’’

१. राज्‍यपाल मुर्मू ने झारखंड उच्‍च न्‍यायालय के मुख्‍य न्‍यायमूर्ति डॉ. रविरंजन को सूचित किया है कि ‘बलात्‍कार के प्रकरणों में दोषियों को तुरंत दंड मिलने के लिए शीघ्रगति न्यायालय की स्थापना की जाए ।’

२. भाजपा के नेता विधायक सी.पी. सिंह ने कहा कि ‘‘जब से राज्‍य में सोरेन सरकार आई है, तब से असामाजिक तत्त्वों में पुलिस प्रशासन के प्रति कोई भय नहीं रह गया है । उसका परिणाम महिलाआें और सामान्य जनता को भोगना पड रहा है ।’’

३. कुछ दिनों पूर्व पुलिस महानिदेशक एम.वी. राव ने अपराधों का विरोध करनेवालों के हाथ-पैर तोडने की चेतावनी दी थी तथा ट्वीटर पर ‘जस्टिस फॉर रांची निर्भया’ इस ‘हैशटैग’ का उपयोग करनेवालों को नोटिस भेजने हेतु भी कहा था ।

४. कांग्रेस के विधायक अंबा प्रसाद ने कहा, ‘‘किसी भी दल की सरकार हो; परंतु जब तक पुलिस की मानसिकता परिवर्तित नहीं होती, तब तक परिस्‍थिति परिवर्तित नहीं होगी ।’’

 

गत वर्ष झारखंड में घटी बलात्‍कार की कुछ घटनाएं

१. दुमका मेें एक विवाहिता पर १७ लोगों ने बलात्‍कार किया ।

२. गोड्डा स्‍थित एक आश्रम में एक साध्‍वी पर सामूहिक बलात्‍कार हुआ ।

३. साहिबगंज के बरहेट और दुमका में एक अवयस्‍क लडकी पर सामूहिक बलात्‍कार कर उसकी हत्‍या की गई ।

४. दुमका स्‍थित रामग में ३ महीनों पूर्व ट्यूशन के लिए निकली हुई १२ वर्षीय लडकी पर सामूहिक बलात्‍कार कर उसकी हत्‍या की गई ।

५. गुमला में एक अवयस्‍क लडकी पर सामूहिक बलात्‍कार किया गया ।

६. कुछ दिनों पूर्व रांची के मांडर में एक अवयस्‍क लडकी पर बलात्‍कार होने की घटना उजागर हुई है ।

७. पतरातू में हाथ-पैर बंधी हुई अवस्‍था में चिकित्‍सकीय शिक्षा ग्रहण करनेवाली छात्रा का शव मिला था । उसी प्रकार राज्‍य में अन्‍य स्‍थानों पर घटी बलात्‍कार की घटनाआें से संपूर्ण राज्य ही घबरा गया है ।

(संकलनकर्ता – श्री. रितेश कश्‍यप, ‘राष्‍ट्र समर्पण’ न्‍यूज पोर्टल के संपादक रामगढ, झारखंड)