उत्तर प्रदेश में हिंदुत्वनिष्ठ और राष्ट्रनिष्ठ योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री पद पर होते हुए भी ऐसे अभियान चलाने की आवश्यकता पडना अपेक्षित नही ! सरकार को आगे आकर अवैध भोंपुओं पर कानूनी मार्ग से कार्यवाही करना आवश्क है !
कानपुर (उत्तर प्रदेश) – बजरंग दल के नेतृत्व में हिंदुत्तवनिष्ठ संघठनों ने मस्जिदों पर लगे अवैध भोपुओं के विरोध में हस्ताक्षर अभियान प्रारंभ किया है । इसमें १ लाख हस्ताक्षर एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया है । इन हस्ताक्षरों के साथ भारत के राष्ट्रपति को निवेदन दिया जाएगा ।
मस्जिदों में लाउडस्पीकर हटाने के लिए बजरंग दल ने शुरू किया राष्ट्रव्यापी कैंपेन: 1 लाख हस्ताक्षरों की दरकारhttps://t.co/jxLXoX0o1y
— ऑपइंडिया (@OpIndia_in) February 25, 2021
(इन मामलों में राष्ट्रपति को नहीं, तो राज्य सरकार को अधिकार होने के कारण इस अभियान को योग्य सफलता मिलने के लिए राष्ट्रप्रेमियों को राज्य सरकार के पास इस विषय की मांग करना अपेक्षित है ! – संपादक)