चीनी प्रतिष्ठानों को भविष्य में राष्ट्रहित में भारत में आगे भी निवेश करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए !
नई दिल्ली : पैंतालीस चीनी कंपनियों को भारत में निवेश करने की अनुमति दी जाने की संभावना है, ऐसा समाचार रायटर वृत्त संस्था ने दिया था । केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया है कि, ‘उसके पास चीनी प्रतिष्ठानों को भारत में निवेश करने की अनुमति देने की कोई योजना नहीं है । सरकार ने ३ विदेशी निवेशकों को स्वीकृति दी है । इनमें से दो जापानी प्रतिष्ठान हैं और एक अनिवासी भारतीयों का समूह है ।’
No Chinese company given green signal to invest in India: Government sources https://t.co/g2QLVH0by3, reports Manish Shukla (@manishmedia )https://t.co/iUCmiK7dGc
— DNA (@dna) February 24, 2021
इस अधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि सरकार चीन के साथ किसी भी तरह के समझौते में जल्दी नहीं करेगी । भारत नियंत्रण रेखा पर चीन के अगले कदम को देख रहा है, इसलिए चीन पर लगाए गए प्रतिबंधों को उठाने में कोई जल्दी नहीं की जाएगी ।