कांग्रेस को किसानों से कितना प्रेम है, यह इससे स्पष्ट होता है !
रांची (झारखंड) – राज्य के सरायकेला-खरवासा जिले में किसान आंदोलन को समर्थन देने के लिए कांग्रेस की ओर से ‘जन आक्रोश सभा’ का आयोजन किया गया था । इस समय मंच पर नर्तकियों द्वारा हिंदी चित्रपट के गानों पर नृत्य किया गया । यहां के कुकडू हाट मैदान में पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चे की ओर से इस सभा का आयोजन किया गया था । इस समय मंच पर पार्टी की कुछ महिला पदाधिकारी उपस्थित थीं और उनके सामने ही नृत्य चल रहा था ।
किसान समर्थन में कांग्रेस की जन आक्रोश रैली। pic.twitter.com/C8CLfQRMff
— Gaurav Bhatia गौरव भाटिया 🇮🇳 (@gauravbh) February 21, 2021
सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो प्रसारित हो रहा है । इस घटना पर भाजपा ने कांग्रेस पर टिप्पणी करते हुए कांग्रेस को किसानों के विषय में झूठा प्रेम होने का आरोप लगाया ।