(कहते हैं) गलवान घाटी की लडाई में हमारे केवल ४ जवान शहीद हुए !

चीन स्वीकार करते हुए फिर से झूठ बोला !

अमेरिका, रूस और अन्य देशों ने अपने गुप्तचरों के हवाले से यह दावा किया था कि इस संघर्ष में ४० से ४५ चीनी सैनिक मारे गए थे । कल तक कोई सैनिक नहीं मारा गया कहने वाले चीन का यह एक ढोंग है !

गलवान घाटी

बीजिंग (चीन) – चीन ने आठ माह बाद स्वीकार किया है कि, लद्दाख की गलवान घाटी में १५ जून, २०२० की रात चीनी और भारतीय सेना के बीच संघर्ष में एक अधिकारी सहित उसके चार सैनिक मारे गए थे । झडपों में एक भारतीय कर्नल सहित बीस सैनिक मारे गए । चीन ने पैंगोंग झील क्षेत्र से सैनिकों की वापसी के बाद यह स्वीकार किया है । चीन ने यह भी कहा कि, ‘इन चार सैनिकों को मरणोपरांत चीन द्वारा पदक से सम्मानित किया गया है ।’ चीन के राज्य द्वारा संचालित पीपुल्स डेली ने यह समाचार दिया है । यद्यपि, चीन के दूसरे सरकारी दैनिक ग्लोबल टाइम्स ने कहा है कि, इस संघर्ष में पांच सैनिक मारे गए थे । चार की मौत संघर्ष में हुई, जबकि एक नदी में बह गया था ।