उघूर के बाद अब उत्सुल मुसलमानों पर नियंत्रण रखने का चीन का प्रयास

मस्जिद पर ध्वनिक्षेपक लगाने के साथ नई मस्जिद बनाने पर पाबंदी

चीन ने उसके देश के मुसलमानों पर कितना भी नियंत्रण रखा, अत्याचार किए, तो भी विश्व का एक भी इस्लामिक देश और उनके संघठन मुंह नहीं खोलेंगे; लेकिन भारत में मुसलमानों के उपर झूठे आक्रमण के नाम पर ये देश हो-हल्ला करेंगे !

अब चीन उत्सल मुस्लिमों का नाश करने के, मस्जिदों में ध्वनिवर्धक प्रतिबंधित, अरबी बंदी का प्रयत्न कर रहा है

सान्या (चीन) – उघूर मुसलमानों पर नियंत्रण रखने का प्रयास करने के बाद अब उसके देश के उत्सुल मुसलमानों की ओर मोर्चा बढाया है ।

उनकी मस्जिदों पर ध्वनिक्षेपक लगाने पर, नई मस्जिद बांधने पर और अरबी भाषा सिखाने पर प्रतिबंध लगाए गए हैं । सान्या शहर में १० सहस्र उत्सुल मुसलमान रहते हैं । इस विषय का समाचार न्यूयार्क टाइम्स ने दिया है ।