मस्जिद पर ध्वनिक्षेपक लगाने के साथ नई मस्जिद बनाने पर पाबंदी
चीन ने उसके देश के मुसलमानों पर कितना भी नियंत्रण रखा, अत्याचार किए, तो भी विश्व का एक भी इस्लामिक देश और उनके संघठन मुंह नहीं खोलेंगे; लेकिन भारत में मुसलमानों के उपर झूठे आक्रमण के नाम पर ये देश हो-हल्ला करेंगे !
सान्या (चीन) – उघूर मुसलमानों पर नियंत्रण रखने का प्रयास करने के बाद अब उसके देश के उत्सुल मुसलमानों की ओर मोर्चा बढाया है ।
The Utsuls, a community of around 10,000 Muslims in China, are among the latest to emerge as targets of the government’s anti-Muslim campaign. Their struggles show how Beijing is working to erode the identity of even its smallest religious minorities. https://t.co/qYCuVXSzFB
— The New York Times (@nytimes) February 15, 2021
उनकी मस्जिदों पर ध्वनिक्षेपक लगाने पर, नई मस्जिद बांधने पर और अरबी भाषा सिखाने पर प्रतिबंध लगाए गए हैं । सान्या शहर में १० सहस्र उत्सुल मुसलमान रहते हैं । इस विषय का समाचार न्यूयार्क टाइम्स ने दिया है ।