पॉप गायिका रिहाना ने अपने श्रीगणेश पदक के साथ अर्धनग्न छायाचित्र निकाले !

सोशल मीडिया के माध्यम से विरोध !

  • ध्यान दें ! ऐसा छायाचित्र लेते समय, रिहाना ने अपने धर्म के श्रद्धा स्थानों का पदक पहनने का दुस्साहस नहीं दिखाया !

  • केवल ऐसा छायाचित्र निकलवाने के लिए यह पदक पहना जाता है, अन्यथा रिहाना ने यह पदक पहनकर कभी श्रीगणेश में श्रद्धा नहीं दिखाई ; क्या धर्मनिरपेक्षतावादी और पुरो (अधो )गामी लोग इस पर ध्यान देंगे ? यह कृति उसके हिन्दू द्वेष को दर्शाती है !

  • हिन्दुओं को नीचा दिखाने के लिए, विभिन्न सामाजिक माध्यम से विदेशियों द्वारा हिन्दुओं के पूजास्थलों व श्रद्धा संकेतों का जानबूझकर अपमान किया जाता है । इसे रोकने के लिए भारत सरकार को कठोर कदम उठाने की आवश्यकता है !

नई दिल्ली : भारत के किसानों के आंदोलन के समर्थन में ट्वीट करनेवाली अमेरिकी पॉप गायिका, रिहाना ने अब एक अंतर वस्त्र विज्ञापन के लिए टॉपलेस पोज दिया है । इसमें, वह अपने गले में भगवान श्रीगणेश का पदक (लाकेट) पहने हुए है । इसके लिए सोशल मीडिया पर उसकी आलोचना हो रही है ।

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, “मैंने यह तस्वीर नहीं देखी है ; किंतु भारत में, सनातन हिन्दू धर्म एक सहिष्णु धर्म है । इसका लाभ चलचित्र निर्माता, विज्ञापन बनानेवाले व टुकडे – टुकडे गैंग के लोगे ले रहे हैं । वे केवल हिन्दू धर्म का अपमान करते हैं । वे अन्य धर्मों पर ऐसा करने की हिम्मत नहीं करते हैं, अन्यथा हाहाकार हो जायेगा । वह हमारे धैर्य की परीक्षा ले रहे हैं ।”

इससे पहले, ‘हदीस’ का अपमान किया गया था !

इससे पहले, रिहाना ने इसी तरह के वीडियो में गाते समय इस्लामी हदीस ( मोहम्मद पैगंबर के मार्गदर्शन को हदीस कहते हैं ) का प्रयोग किया था । इसके कारण उठे वाद के उपरांत उसे क्षमा मांगनी पडी थी । (क्या रिहाना हिन्दुओं से क्षमायाचना करेगी ? – संपादक )