(कहती हैं) ‘मैं हिन्दू हूं !’

अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की भतीजी मीना हैरिस उन्हें हो रहे विरोध की पृष्ठभूमि में उत्तर देती हैं

‘मैं हिन्दू हूं’ कहने मात्र से कोई हिन्दू नहीं बन जाता, अपितु कर्म से हिन्दू बनना आवश्यक है । यह एक तथ्य है कि मीना हैरिस ने अब तक हिन्दूबहुल भारत की आलोचना ही की है तथा कभी भी उन्होंने हिन्दू धर्म के समर्थन में वक्तव्य नहीं दिया है !

अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की भतीजी मीना हैरिस

वाशिंग्टन(अमेरिका ) – मैं एक हिन्दू हूं । फासीवाद को छुपाने के लिए आप धर्म का उपयोग करना आप बंद करें । अब आप मुझे गोमांस खाने एवं एक पोस्ट पर ईसा मसीह को लिखने के लिए जानबूझकर घसीट रही हैं । अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस कीभतीजी मीना हैरिस ने ट्वीट किया, ‘आप चिंतित हो रहे हैं ।’ संक्रांत साहू के ट्वीट का उत्तर देते हुए उन्होंने यह टिप्पणी की । मीना हैरिस किसान संगठन के समर्थन में ट्वीट करने वाली पहली व्यक्ति थे । इसकी आलोचना करते हुए, साहू ने एक ट्वीट में कहा था, ‘आपका हिन्दू-द्वेष दिखाने के लिए धन्यवाद । आप हिन्दुओं से द्वेष करती हैं; क्योंकि वे आपका विरोध करते हैं ।’