राजधानी देहली के खान मार्केट में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ की घोषणाएं !

  • यदि देश की राजधानी देशद्रोहियों से भरी हुई है, तो बेहतर है कि अन्य स्थानों के विषय में विचार भी न किया जाए !
  • क्या कभी भी कराची, लाहौर, इस्लामाबाद, पेशावर, रावलपिंडी, पाकिस्तान के इन शहरों में कोई ‘हिन्दुस्तान जिंदाबाद’ की घोषणाएं करने का साहस कर सकता है ? तो भारत में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ की घोषणाएं करने का साहस कोई कैसे कर सकता है ? सरकार को अब ऐसे देशद्रोहियों के लिए मृत्युदंड का ही कानून बनाना चाहिए !

नई देहली : यहां के खान मार्केट क्षेत्र में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ की घोषणाएं की गईं । आधी रात को ऐसी घोषणाएं करने के उपरांत पुलिस ने यहां से दो पुरुष और तीन महिलाओं को नियंत्रण में लिया है । उनसे एवं उनके परिवार से पूछताछ की जा रही है । आधी रात में लगभग एक बजे यह घटना घटी ।

जब पुलिस को दूरभाष (फोन) पर सूचना मिली कि कुछ लोग ऐसी घोषणाएं कर रहे हैं, तब वे घटनास्थल पर पहुंचे थे । वहां, उन्होंने दो पुरुष और तीन महिलाओं को दोपहिया वाहनों पर देखा, जो तीव्र गति से वाहन चलाने की स्पर्धा कर रहे थे । जब पूछताछ की गई, तो उन्होंने कहा, हम एक-दूसरे को उनके देशों के नाम से बुला रहे थे । उनमें से एक पाकिस्तान से आया था । उसने ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ की घोषणा की । इस प्रकरण में अभी उनकी जांच चल रही है ।