क्या धर्मनिरपेक्षतावादी समझाएंगे कि प्रेम करने के लिए धर्म को क्यों छिपाना पडता है ?
भोपाल (मध्य प्रदेश) – भोपाल में एक मैकेनिक के रूप में काम करनेवाले ३० वर्षीय मुसलमान, असद खान ने अपना हिंदू नाम ‘आशु’ धारण कर, इंजीनियरिंग की पढाई कर रही एक हिंदू छात्रा को बहला-फुसलाकर, दो वर्ष तक उसका यौन शोषण किया । जब युवती ने उसे एक बार नमाज पढते हुए देखा, तो यह पता चला कि वह हिंदू नहीं था । तदोपरांत, उसने उस लडकी पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव डाला । पुलिस में शिकायत दर्ज होने के बाद असद को गिरफ्तार किया गया ।