|
रायबरेली (उत्तर प्रदेश) – यहां के सलोन क्षेत्र के रतासो गांव के निवासी, मोहम्मद अनवर ने सितंबर २०२० में इस्लाम धर्म छोडकर हिन्दू धर्म को अपना लिया था । उन्होंने अपना नाम ‘देव प्रकाश पटेल’ रखा था । फिर उन्होंने अपनी भूमि पर मंदिर का निर्माण शुरू किया । यह मालूम होते ही कट्टरपंथी सरपंच और उनके सहयोगियों ने घर के दरवाजे को बाहर से बंद कर दिया, जब देव प्रकाश पटेल और उनके ३ बच्चे घर में सो रहे थे, उन्होंने घर में आग लगा दी और उन्हें जिंदा जलाने का प्रयत्न किया । इस समय, देव प्रकाश पटेल ने घर के पिछले दरवाजे को तोड दिया तथा स्वयं व अपने बच्चों के जीवन को बचाया । पुलिस ने सरपंच ताहिर, रेहान उर्फ सोनू, अली अहमद, इम्तियाज और मदरसे के कुछ अन्य लोगों के विरुद्ध गुनाह पंजीकृत कर उनमें से दो को गिरफ्तार किया है ।
Uttar Pradesh: Muslim man's family reverts to Hinduism in Rae Bareli, members of madarsa, village head try to burn them alive https://t.co/lniZes7LDJ
— OpIndia.com (@OpIndia_com) January 4, 2021
देव प्रकाश पटेल अपनी जमीन पर मंदिर बना रहे थे, यही कट्टरपंथियों के असंतोष का कारण था । इसलिए, उन्होंने देव प्रकाश पटेल को मारने की कोशिश की । घटना के बाद कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक, देव प्रकाश पटेल से मिले और उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन दिया । इसी प्रकार, विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने भी उनसे मुलाकात की है ।