३ सहस्र ७९० करोड रुपये की अवैध संपत्ति मिली
|
लक्ष्मणपुरी (उत्तर प्रदेश) – समाजवादी पार्टी की पूर्व खदान मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के घर और कार्यालयों पर प्रवर्तन निदेशालय द्वारा मारे गए छापे में ३ सहस्र ७९० करोड रुपए की अवैध संपत्ति मिली है ।
Seven locations in Lucknow, Kanpur and Amethi are being searched by the central probe agency under sections of the Prevention of Money Laundering Act (PMLA).https://t.co/uCt52Yhzc7
— Economic Times (@EconomicTimes) December 30, 2020
प्रजापती के वाहन चालक के नाम पर २०० करोड रुपए रखने का मामला सामने आया है । इस कार्यवाही में अनेक कागजात, और हवाला के माध्यम से पैसों के लेन-देन के संबंध में जानकारी मिली है ।
(सौजन्य : CAPITAL TV)
प्रजापती के बच्चों और नजदीक के रिश्तेदारों के घरों और कार्यालयों पर छापे मारे गए थे । इसमें अवैध खदान उत्खन मामले में कुछ चौकाने वाले दस्तावेज मिले हैं । प्रजापती की मुंबई और पूना में संपत्ति होने की जानकारी मिली है ।