पाक में पिछले ६ वर्षों में बलात्कार की २२ हजार घटनाएं; लेकिन सजा केवल ७७ लोगों को ही !

पाक इस्लामी देश होने पर भी वहां ऐसे लोगों को शरियत के अनुसार सजा नहीं दी जाती, यह ध्यान रखिए ! केवल सुविधा के लिए शरियत की मांग की जाती है । इससे कट्टरपंथियों के पाखंडी प्रेम का पता चलता है !


इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – पाकिस्तान में पिछले ६ वर्षों में बलात्कार के २२ हजार मामले दर्ज हुए हैं; लेकिन उसमें से केवल ७७ आरोपियों को सजा सुनाई गई है । जो कि प्रतिशत में ०.३ के बराबर है । पाक में प्रतिदिन बलात्कार की ११ घटनाएं हो रही हैं । यह आंकडे पुलिस, कानून और न्याय विभाग, मानवाधिकार आयोग, महिला फाउंडेशन आदि के द्वारा मिले हैं ।

पाक में पिछले ६ वर्षों में बलात्कार कर ६० हजार से अधिक घटनाएं होने की संभावना है; लेकिन दबाव के चलते उनकी शिकायत नहीं की गई । इसमें बलुचिस्तान, पाक व्याप्त काश्मीर, सिंध और खैबर पख्तूनख्वा इन भागों में ऐसी घटनाएं अधिक प्रमाण में हुई हैं । हाल ही में पाक ने ऐसी घटनाएं रोकने के लिए कठोर कानून भी बनाया है ।