भाजपा के विधायक ने पूजास्थल पर रखी कुर्सिर्यां पैरों से उछालीं !

जौनपुर (उत्तर प्रदेश) में शहीद स्मारक के भूमिपूजन कार्यक्रम में आमंत्रित न किए जाने पर विधायक की कृति !

भाजपा विधायक से ऎसी कृति की अपेक्षा नहीं है और यह घटना निश्चित ही समाज को अनुचित संदेश देती है !

भाजपा विधायक रमेश चंद्र मिश्रा

जौनपुर (उत्तर प्रदेश) – जौनपुर के बदलापुर निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा विधायक रमेश चंद्र मिश्रा को भूमिपूजन समारोह के कार्यक्रम में आमंत्रित न करने एवं आयोजनस्थल पर लगे फलक पर उनका नाम न होने के कारण उन्होंने वहां पहुंचकर पूजास्थल पर रखी कुर्सियां पैरों से उछाल कर फेंकी । इसका एक वीडियो प्रसारित किया गया है।

वीडियो में रमेश चंद्र मिश्रा कार्यक्रम स्थल पर आते दिखार्ई  दे रहे हैं, और लोगों को डांटकर पूछ रहे हैं, “यहां क्या हो रहा है ?” जब स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां शहीद स्मारक का भूमिपूजन हो रहा है, तो मिश्रा क्रोधित हो गए ।’’ उन्होंने पूछा कि ‘‘मैं स्थानीय विधायक हूं, तब भी मुझे फोन क्यों नहीं किया ?’’ ‘जब निर्वाचन क्षेत्र में कोर्ई भूमिपूजन समारोह होता है, तब स्थानीय जनप्रतिनिधि का नाम भूमिपूजन सूचना फलक पर होना चाहिए । मैं मुख्यमंत्रीजी से इसकी शिकायत करूंगा’, यह कहते हुए वे वहां से चले गए ।