एक चीनी नागरिक भी सम्मिलित !
चीनी नागरिकों के ऐसे अपराधों को देखकर, यह स्पष्ट है कि भारतीय सतर्कता प्रणाली निष्क्रिय है !
हैदराबाद (तेलंगाना) – हैदराबाद में, सायबराबाद पुलिस ने एक चीनी नागरिक सहित चार लोगों को ऑनलाइन ऋणों की कथित तौर पर धोखा-धडी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है । वह ४२ प्रकार के ऐप्स का उपयोग कर लोगों को धोखा दे रहे थे । आरोपी ऋण-बकायादारों को गलत कानूनी नोटिस भेजकर और धमकियां देकर परेशान कर रहे थे । इस गिरोह का नेतृत्व जिया झांग कर रहा है, जो वर्तमान में सिंगापुर में है । गिरफ्तार होने वालों में चीनी नागरिक, यी बाई उर्फ डेनिस, सत्यपाल, अनिरुद्ध मल्होत्रा और रिची हेमंत सेठ सम्मिलित हैं । अन्य दो, जिया झांग और उमापति उर्फ अजय फरार हैं ।