मुंबई – २१ दिसंबर को तिथि के अनुसार शिव प्रताप दिवस मनाया गया । इसी दिन, छत्रपति शिवाजी महाराज ने अफजल खान की आंतें बाहर निकालकर उसका वध किया था । इसके द्वारा उन्होंने हिन्दुओं के सामने ‘आतंकवाद कैसे नष्ट करना चाहिए’, इसका आदर्श ही रखा था । इस परिप्रेक्ष्य में, धर्म प्रेमियों ने ट्वीटर पर #ShivPratapDin हैशटैग ट्रेंड किया था । कुछ ही समय में वह राष्ट्रीय ट्रेंड में चौथे स्थान पर था । इसपर ३० सहस्र से भी अधिक ट्वीट्स किए गए । इसमें धर्म प्रेमियों ने ‘वर्तमान स्थिति में आतंकवाद को नष्ट करने के लिए शिवाजी महाराज की कूटनीति को अपनाने की आवश्यकता है’, यह मत व्यक्त किया ।
सनातन प्रभात > Post Type > समाचार > राष्ट्रीय > अफजल खान वध दिवस के दिन, ट्वीटर पर #ShivPratapDin हैशटैग चौथे स्थान पर !
अफजल खान वध दिवस के दिन, ट्वीटर पर #ShivPratapDin हैशटैग चौथे स्थान पर !
नूतन लेख
पूरे देश में सार्वजनिक शौचालय अस्वच्छ ! – सर्वेक्षण में मिली जानकारी
देश में १८ स्थानों पर रासायनिक बमविस्फोट करने का था षड्यंत्र !
मालदीव से भारतीय सैनिक हटाए जाएंगे !
विश्व में केवल एक ही धर्म है वह है सनातन धर्म ! – उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
भारत ने कनाडा के ४१ अधिकारियों को देश छोडकर जाने के लिए कहा !
समलैंगिक विवाह करनेवालों को आशीर्वाद दें ! – पोप फ्रान्सिस