|
|
नई देहली – रोहंगिया मुसलमानों से संबंधित एक आतंकवादी संगठन भारत में आक्रमण करने की तैयारी में है ऐसी जानकारी गुप्तचर एजेंसियों को मिली है । एक महिला के नेतृत्व में यह आतंकवादी संगठन आने वाले कुछ सप्ताह में भारत के शहरों में आक्रमण कर सकता है । इस संंगठन के आतंकवादियों को म्यानमार में प्रशिक्षण दिया गया है । आक्रमण के लिए आतंकवादियों का समूह दिसंबर के मध्य अथवा अंत में बांग्लादेश के रास्ते भारत में आ सकता है, ऐसी जानकारी गुप्तचरों को मिली है । यह संगठन मलेशिया में कार्यरत है । ‘पापुलर फ्रंट आफ इंडिया से संबंधित कुछ जिहादी संगठन इस आतंकवादी समूह को सहायता कर सकते हैं’, गुप्तचर एजेंसियों की ऐसी शंका है । देहली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार और बंगाल राज्यों की पुलिस और गुप्तचर एजेंसियों को इसकी जानकारी दी गई है । अयोध्या, बोधगया, पंजाब और श्रीनगर शहरों को इस आक्रमण का संकट है ऐसा कहा गया है ।
India busts Malaysia-based outfit’s terror attack plot https://t.co/lJWCUG7IXo pic.twitter.com/HSeJrTxfkA
— The Times Of India (@timesofindia) December 12, 2020
१. गुप्तचरों की जानकारी के अनुसार इस आक्रमण के लिए २ लाख डालर्स का (लगभग १ करोड ४७ लाख ४७ सहस्र रूपए) लेन देन हुआ है । इस लेन देन का संबंध भारत से है । और इसके तार जिहादी आतंकवादियों के लिए आदर्श और मलेशिया में छुप कर बैठा डा. जाकिर नाईक और इस देश की राजधानी कुआलालंपूर में रहने वाला रोहिंगिया नेता मोहम्मद नसीर से है ।
२. आक्रमण की योजना में सम्मिलित महिला कौन है, इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है । इस महिला को प्रशिक्षण के लिए इसी वर्ष मलेशिया से म्यानमार भेजा गया था ।