वॉशिंग्टन (अमेरिका) – अब अमेरिका में भी भारतीय किसानों के संदर्भ में आंदोलन किए गए । इनमें सिक्ख समुदाय का बडा सहभाग था । आंदोलन के अंतर्गत सैन फ्रान्सिको के भारतीय वाणिज्यिक दूतावास पर फेरी निकाली गई । कैलिफोर्निया के विविध भागों में आंदोलन किए गए ।
Hundreds of Sikh-Americans have held peaceful protest rallies in several cities across the US in support of the Indian farmers who have been protesting against the new agricultural reforms in India.https://t.co/BjLD6UQxuK
— Economic Times (@EconomicTimes) December 6, 2020
इंडियाना पुलिस में भी आंदोलन किया गया । शिकागों में सिक्ख-अमेरिकी समुदाय के लोगों ने इकट्ठा होकर भारतीय दूतावासतक फेरी निकाली । आंदोलनकारियों ने यह दावा किया है कि ‘भारत में बनाए गए कृषि कानून के कारण अब कृषि क्षेत्र निजी क्षेत्र के लिए खुलेगा, जिसका कार्पाेरेट घरानों को लाभ मिलेगा ।’